अतिथिदेवो भव:,घुसपैठियों को बाहर निकालो…नागरिकता संशोधन बिल के स्वागत में निकली रैली.

रोजाना24,चम्बा : देश भर में चर्चा का केंद्र बने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आज चम्बा जिला मुख्यालय में भाजपा के विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली.रैली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन बिल को ऐतिहासिक करार देते हुए कार्यकर्ताओं ने इसके समर्थन में खूब नारे लगाए.इस दौरान उन्होंने बिल का विरोध करने वालों ‘देश के गद्दार’ ठहराया.रैली में विहिप प्रांत उपाध्यक्ष डॉ केशव वर्मा,विहिप चम्बा अध्यक्ष चतर सेन,बजरंग दल जिला संयोजक रवि भारद्वाज,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक रीना ठाकुर,भाजपा अध्यक्ष योगी राज,ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मंगलेश शर्मा,शिशु गुप्ता धर्म प्रसार प्रमुख भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर जिला बजरंग दल संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि भारत सब धर्मों को सम्मान देने वाला राष्ट्र है.लेकिन तीन पड़ोसी देशों में मुस्लिमों को छोड़कर अन्य धर्म को लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं.जिस कारण मानवीय आधार पर भारत सरकार उन्हें अपने देश में आश्रय देना चाहती है.जोकि स्वागत योग्य कदम है.उन्होंने कहा कि इस नागरिकता संशोधन बिल से देश के मौजूदा नागरिकों के अधिकारों या नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा.लेकिन कांग्रेस व वामपंथी देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.उन्होंने लोगों से अपील की कि विपक्ष में बैठी पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के झूठे प्रचार में न आएं.सरकार द्वारा इस बिल जारी सार्वजनिक सूचना को पढ़ें व इसका स्वागत करें.