
एसडीएम भरमौर ने मणिमहेश मेले के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसरो को दिए जरूरी दिशा निर्देश
रोजाना24, भरमौर, 5 अगस्त : एसडीएम भरमौर असीम सूद की अध्यक्षता में मणिमहेश मेले की तैयारियों को लेकर आज लघुसचिवालय भरमौर के सभागार में सेक्टर ऑफिसर और उनके टीम मेंबरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम ने कहा कि मणिमहेश मेले के दौरान नियुक्त किए…