डॉ जनक राज ने वरिष्ठ केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से उनके निवास स्थान दिल्ली में मुलाकात की। और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में विधानसभा क्षेत्र पाँगी भरमौर भाजपा के चुनाव प्रचार में आने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया और माननीय मंत्री जी ने भी उन्हे चुनावी जीत की बधाई दी।
इस वर्ष मानसून की भारी बरसात से हिमाचल प्रदेश और भरमौर विधानसभा में हुए नुक़सान से अवगत करवा कर विशेष सहायता की माँग की ताकि आने वाले समय में आयोजित होने वाली मणिमहेश यात्रा में लोगों को किसी प्रकार असुविधा ना हो।
मणिमहेश यात्रा के लिए मात्र एक महीना ही शेष बचा है जिस से सड़कों की बहाली के कार्य मे तेजी की आवश्यकता है।
इसके साथ उन्होंने ज़िला चम्बा और जनजातीय क्षेत्र भरमौर पाँगी को शेष विश्व से जोड़ने के लिए उच्चस्तरीय रोड और सुरंग की माँग की जिस माननीय मंत्री जी ने सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए इस माँग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया है।
डॉ जनक राज ने आशा जताई है कि इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी माँग को भारत सरकार अवश्य पूर्ण करेगी।