अर्नव गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा,पुलिस में दर्ज करवाई शिकायतें-सुरजीत भरमौरी

रोजाना24ः महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा संतों की हुई हत्या मामले में रिपब्लिक भारत टीवी के सम्पादक अर्नव गोस्वामी ने ‘पूछता भारत’ डिबेट कार्यक्रम चलाया था।जिसमें एंकर अर्नव गोस्वामी द्वारा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियाा गांंधी को लेकर जिन शब्दों का प्रयोग किया गया उस पर आपत्ति जताई है।हिप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व विस नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस थाना प्रभारी शिमला को इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवातेे हुे एफआईआर दर्ज करनेे की मांग की है।

युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक सुरजीत भरमौरी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि संतों की हत्या बेहद दुखद है. युवा कांग्रेस हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है।लेकिन अर्नव गोस्वामी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ गलत शब्दों का उपयोग किया है।सुरजीत भरमौरी के अ्नुसार सम्पादक आर टीवी अर्नव गोस्वामी गोस्वामी डिबेट के दौरान कहा कि “हिन्दू संतों की हत्या कर दी जाती है और सोनिया गांधी चुप क्यों हैं,बहुत से मीडिया भी चुप हैैं।भारत में 80 प्रतिशत हिन्दू हैं ऐसे में इटली वाली सोनिया गांधी चुप है। क्या अगर मौलवी या पादरी की हत्या होती तो भी सोनिया गांधी चुप रहती ? ऐसे में क्या हिन्दुओं को चुप रहना चाहिेए ? तुम इटली वाली सोनिया गांधी इटली को रिपोर्ट बनाकर भेजोगी कि मैंने महाराष्ट्र में सरकार बना कर हिन्दू संतों की हत्या करवाई“।

सुरजीत भरमौरी ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार अर्नव गोस्वामी ने पूरे देस को धर्म के आधार पर दंगा भड़काने के लिए उकसाया है।उन्होंने आरोप लगाया कि अर्नव गोस्वामी के वक्तव्य से हिन्दु,मुस्लिम,इसाई धर्म के लोगों के बीच तनाव पैदा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि वाले शब्दों व देश के धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शब्दों का उपयोग किया गया है। कांग्रेस के सभी संगठन इसका विरोध करते हुए अर्नव गोस्वामी,एजीआर मीडिया प्रा.लि. व रिपब्लिक भारत टीवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153,153ए,153बी,295ए,504 व 505 के तहत मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और कांग्रेस पार्टी का सिद्धांत भी सर्व धर्म का सम्मान करना है। इस मामले में उनके साथ प्रदेश युकां महासचिव सुरेश कुमार,एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा,महासचिव विशाल शर्मा,युकां सदस्य अनिल कुमार,कमलेश कुमार,किशोरी लाल आदि ने पुलिस अधीक्षक चम्बा को ऑनलाईन शिकायत भेजी है।सुरजीत भरमौरी ने कहा कि कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों ने विभिन्न पुलिस थानों में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाकर अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग की है।

एसएचओ को अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर व विस नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री