रोजाना24, ऊना 15 अप्रैल : जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में धूमधाम के साथ मनाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में सरवीण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ के मूल मंत्र को समक्ष रखकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंति वर्ष के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने बजट 2021-22 में ”स्वर्ण जयंति नारी संबल योजना“ शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के अन्तर्गत 65 से 69 वर्ष तक की आयु की सभी पात्र वरिष्ठ महिलाओं को बिना आय सीमा के 1,000 रुपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। साथ ही सरकार द्वारा बीपीएल परिवार की लडकियों की शादी के लिए 31 हजार रूपए सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना शुरू करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा आरम्भ की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आज हिमाचल प्रदेश के लिए वरदान साबित हुई है, जिसके माध्यम से गांव-गांव तक सड़कें पहुंची है। ‘रोहतांग टनल’ भी उनके दूरदर्शी सोच की ही देन है।
जिला ऊना में 90 हजार से अधिक को लगा कोविड वैक्सीन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि जिला ऊना में कोविड टीकाकरण के अंतर्गत अब तक 90 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में आयुष्मान भारत योजना में अब तक 3,699 व्यक्तियों को चार करोड़ बारह लाख रूपये की राशि व्यय करके लाभान्वित किया जा चुका है। वहीं हिमकेयर योजना के तहत भी 10,107 लोगों ने लाभ प्राप्त किया है जिस पर लगभग 5.68 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।
सरवीण चौधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में अब तक 20,597 पात्र परिवारों को निःशुल्क घरेलू गैस कनैक्शन वितरित किए गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10,509 पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार जिला ऊना में कुल 23,583 व्यक्तियों को वृद्धावस्था पैंशन प्रदान कर रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि बीते तीन वर्षों में मनरेगा के तहत जिला ऊना में 134.95 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई, जिससे जहां गांवों में आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है।
परेड का हुआ आयोजन
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के दौरान परेड कमांडर सब इंस्पेक्टर अमिता देवी के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड तथा एनसीसी की टुकड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट किया तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने उपस्थित व्यक्तियों को कोविड अनुपालना पर शपथ भी दिलाई। हिमाचल दिवस समारोह में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा एनसीसी के कैडेट ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मान भी प्रदान किए गए। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जीवन शर्मा, भारतीय टीम के जूडो कोच एवं जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली रुपांशी, अंडर-19 राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिवांग पठानिया को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने संगीत के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले नितिन शर्मा व चित्रकार कश्मीर सिंह को भी पुरस्कार प्रदान किया।
सरवीण चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई गरिमा योजना के तहत काव्या को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ज्योति ठाकुर, साक्षी, मनीशा, रेखा, शिल्पा, आस्था तथा आंकाक्षा को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त सेना भर्ती के दौरान निशुल्क लंगर सेवा प्रदान करने के लिए ऊना जनहित मोर्चा, निशुल्क नोटरी सेवा के लिए एडवोकेट केशव चंदेल तथा एडवोकेट रमेश चंद सारथी को भी जिला प्रशासन की ओऱ से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस विभाग में बेहतर कार्यों के लिए जीत राम, सुमन बाला, अशोक कुमार, मनोहर लाल, रमेश कुमार, कुलबिंदर सिंह, रमेश चंद, विजय सिंह, बृज भूषण, कमल देव व महेश कुमार को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं कार्तिक, जसप्रीत सिंह, साहिल तथा आंचल बाला भी नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इससे पहले मुख्यतिथि ने ऊना एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, एपीएससी चेयरमैन बलबीर बग्गा, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, नगर परिषद ऊना अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।