लिल्ह-प्रीणा सड़क पर बोलेरो जीप हादसा, 21 बर्षीय प्रधान व चचेरे भाई की दुखद मौत
भरमौर क्षेत्र के लिल्ह प्रीणा संपर्क मार्ग पर रविवार रात को करीब 9:00 बजे बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना मे गाड़ी मे सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसमें प्रधान ग्राम पंचायत प्रीणा अजीत कुमार और उनके चचेरे भाई नीधिया सुपुत्र श्री सिमरा राम के शव मिले…