21 फरवरी तक दर्ज करवाएं ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना में पंजीकरण – पृथीपाल सिंह.

रोजाना24,चम्बा : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से भरमौर मुख्यालय में राजस्व व पंचायती राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई.बैठक अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि किसान सम्मान योजना दिसम्बर माह से लागू हो चुकी है जिसकी पहली चार मासिक किस्त 2000 रुपये की राशी मार्च माह में किसानों को जारी हो जाएगी.उन्होंने कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना से कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहें.

जिनके नाम से कृषि भूमि 2 हेक्टेयर अर्थात् 5 एकड़ से कम हो वे इस योजना के लिए पात्र हैं.वे सबसे पहले कृषि पोर्टल में पंजीकरण करवाएं.जिसके बाद किसानों को आवेदन प्रपत्र,आधार कार्ड की प्रति,बैंक पासबुक की प्रति व खतौनी लेकर पंचायत सचिव से सत्यापित करवा कर पटवारी के पास जमाकरवा कर पंजीकरण करवाने होंगे.

भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष 6000 रूपये, दो हजार की तीन किस्तों में किसानों को भुगतान करेगी.यह योजना दिसम्बर 2018 से लागू हो गयी है प्रथम किश्त 2000 रुपये फरवरी मार्च तक खाते में आ जायेगी. बिना रजिस्ट्रेशन कराये यह लाभ नहीं मिल पायेगा.इस योजना में सरकारी कर्मचारी व सेवा निवृत कर्मचारी जिनकी पेंशन दस हजार से अधिक हो वे लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि पात्र किसान 21 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र जमा करवा दें ताकि उन्हें यह लाभ प्राप्त हो सके.