शिमला ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में साज भट्ट और रूहदारी कव्वाल की धूम

शिमला, 17 जून: अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 16 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और उनकी पत्नी बिमला गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और महाधिवक्ता अनूप रतन ने भी अपनी उपस्थिति से संध्या को गरिमामयी बनाया।

इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण कव्वाल रूहदारी कव्वाल और बॉलीवुड गायक साज भट्ट थे, जिन्होंने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला (एनजेडसीसी) के कलाकारों ने बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, वायोस्कोप और कठपुतली के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया।

ऑकलैंड हाउस स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली और क्रिसेंट पब्लिक स्कूल टुटू के छात्रों ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। एनजेडसीसी पटियाला और उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने बरसाना की होली और मयूर नृत्य प्रस्तुत किया। ऑडिशन में चयनित कलाकारों ने भी नृत्य, गायन और भांगड़ा जैसी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन पवन ड्रागता और संजय ठाकुर ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेन्द्र अत्री, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा और सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में उप-मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे। इस संध्या में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर अपनी प्रस्तुति देंगी, जिससे उत्सव की रौनक और बढ़ेगी।