अधूरे कार्यों के उद्घाटन किए तो विरोध प्रदर्शन का सामना करने के लिए सरकार रहे तैयार – भरमौरी

रोजाना24, चम्बा 17 सितम्बर : पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज भरमौर में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री,मंत्री व विधायक तक अपने नाम का पट्टिकाएं चिपकाने के लिए इस कदर उतावले हैं कि अधूरे कामों के ही उद्घाटन किए जा रहे हैं उन्होंने हाल ही में प्रंघाला नाला पर बनाए गए वैली ब्रिज के उद्घाटन का हवाला देते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ने नाम पट्टिका चिपकाने की जल्दबाजी में अर्द्धनिर्मित पुल का उद्घाटन कर दिया जबकि पुल का निर्माण कार्य अगले दो दिन तक जारी रहा।

इसी क्रम में  अगला नाम अस्पताल भवन का होने वाला है स्थानीय विधायक इस भवन का कार्य पूरा नहीं करवा पाए हैं और इसका उद्घाटन करवाने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र के किशी भी अधूरे विखास कार्य का उद्घाटन कहीं से भी, किसी ने किया तो वे स्वयं विरोध का बुलंद कर सड़कों पर उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को नामपट्टिकाएं लगाने का इतना ही शौक है तो वे अपनी योजनाओं से विकास कार्य पूरा करवा कर जनता को समर्पित कर उस पर शान से नाम पट्टिका लगवाएं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में तत्कालीन सांसद प्रतिभा सिंह ने बीस लाख रुपये की निधि भरमौर महाविद्यालय के निर्माण के लिए जारी की थी। जिसके उपरांत पूर्व मुख्यामंत्री वीरभद्र   सिंह ने महाविद्यालय के लिए बजट का प्रवाधान किया। उस दौरान महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए दो बार टैंडर प्रक्रिया करवाई गई लेकिन  कोई कम्पनी व ठेकेदार कार्य करने के लिए तैयार न हुआ और इस कार्य को अंजाम देने के दौरान सरकार बदल गई । लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में महाविद्यालय में स्टाफ की कभी कमी नहीं होने दी गई । आज विद्यार्थियों को न पढ़ाई के लिए क्लासरूम व न ही प्राध्यापक हैं। विद्यार्थियों को समस्याओं के समाधान के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में अपराधी सरेआम गोलियां चलाकर हत्याएं कर रहे, बलात्कार जैसे घिनौने अपराध कर खुले आम घूम रहे हैं। प्रदेश में कानून की कहीं पालना नहीं हो रही, आम जनता भय के साये में है, सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रिश्वत के मामले पकड़े गए और अब भरमौर से तबादला करवाकर निकल गए हैं। मणिमहेश यात्रा के दौरान अवैध तरीके से हैलिकॉप्टर का किराया बढ़ा दिया गया।

लोग कहीं पेयजल के लिए तरस रहे हैं तो कहीं दूषित पानी पिलाया जा रहा है। इस प्रकार भाजपा सरकार पर तमाम तरह के आरोप जड़ते हुए पूर्व वन मंत्री ने कहा कि इन विस चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है।