रोजाना24, शिमला 9 अगस्त : आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा आज लोगों के लिए दस दिवसीय योग शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया । स्वामी विवेकानंद भवन हॉल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, समरहिल में इस शिविर का संचालन किया जाएगा। यह योग शिविर प्रातः 6:30 से 7:30 बजे तक चलेगा जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।
अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नागेश ठाकुर भी इस अवसर पर विशष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ जनक राज ने सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट की पल की सराहना करते हुए कहा कि जब जब समाज व छात्रों को मदद की आवश्यकता होती है यह ट्रस्ट सहारा बन कर आगे आता है । उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा शुरू किये गए योग शिविर से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव डॉ सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय में मनुष्य जाति एक गंभीर महामारी से जूझ रही है लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस महामारी का कोई स्थाई इलाज नहीं मिल पा रहा है ऐसी स्थिति में शरीर की प्रतिरोधक शक्ति को योग और खेल के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट का यह योग शिविर 19 अगस्त, 2021 तक चलेगा । उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग से इस योग शिविर से जुड़ने का आग्रह करती है और उनका कहना है कि ट्रस्ट आप सबके स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रयासरत है।