रोजाना24,चम्बा : एचपीसीए की ओर से अंडर प्रदेश के लिए 19 क्रिकेट खेलने वाली नैंसी शर्मा ने अपने खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अपनी प्रतिभा या प्रमाण दिया है.चम्बा जिला के छतराड़ी गांव की नैंसी शर्मा ने जमा दो की वार्षिक परीक्षा में 86.6 प्रतिशत अंक हासिल कर बोर्ड की मैरिट सूचि में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
गौरतलब है कि मार्च में बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान नैंसी शर्मा ग्वालियर में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही थी.जस कारण शिक्षा बोर्ड ने नैंसी सहित चार खिलाड़िनों की परीक्षा जून माह में ली थी.जिसका परिणाम अब घोषित हुआ है.इस परीक्षा में नैंसी ने 500 में 433 अंक हासिल किए हैं.
नैंसी शर्मा की इस उपलब्धि उनके पिता आशीष कुमार व माता निमो देवी के पास शुभकामना देने वालों का तांता लग गया है.
नैंसी शर्मा की इस बहुमुखी प्रतिभा चम्बा जिला के लोग गर्व महसूस कर रहे.