काउंसलर के 25 पदों के लिए इंटरव्यू 22 जून को

रोजाना24, ऊना : मैसर्ज होप केयर ड्रग व रिहैबिलिटेशन वेल्फेयर सेसायटी ने काउंसलर अथवा सोशल वर्कर के 25 पद अधिसूचित किए हैं, जिनके लिए साक्षात्कार 22 जून 202 को जिला रोज़गार कार्यालय ऊना  में प्रात: 11 बजे होंगे।इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता समाज शास्त्र या मनोविज्ञान में बीए, समाज सेवा (बीएसडब्यू) में स्नातक अथवा समाज शास्त्र या मनोविज्ञान में एमए किया होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में पास हुए अभ्यार्थी को मासिक वेतन 7 हजार से 15 हजार निर्धारित किया गया है तथा गांव अहलोर, डाकघर मंदली, तहसील बंगाणा, जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) कार्य स्थल है।उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए योग्य तथा इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय पंजीकरण व जन्म का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्र  एवं उनकी छाया प्रतियों के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व स्थान में पहुंच कर भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यार्थियों के लिए कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है। सभी मास्क लगाकर आएं तथा साक्षात्कार से पूर्व कार्यालय में उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा।