पश्चिम बंगाल के लिए अंब से 6 जून को जाएगी विशेष श्रमिक एक्सप्रेस

रोजाना24,ऊना : लॉकडाउन के चलते हिमाचल प्रदेश में पश्चिम बंगाल के फंसे 1002 लोगों को घर लेकर विशेष श्रमिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी 6 जून को जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि  6 जून को श्रमिक विशेष टे्रन चलाई जा रही है जो अंब-अंदौरा से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) तक जाएगी, जिसमें कुल 1002 यात्री सवार होंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के 79, चंबा 20, हमीरपुर 35, कांगड़ा 35, किन्नौर 157, कुल्लू 76, मंडी 141, शिमला 38, सिरमौर 51, सोलन 285, ऊना 76 यात्री शामिल हैं।डीसी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में प्रत्येक यात्री की चिकित्सीय जांच की जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक यात्री को मास्क व फेस कवर के प्रयोग के अतिरिक्त सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित करनी होगी।संदीप कुमार ने बताया कि यदि इससे पूर्व किसी फंसे हुए व्यक्ति पश्चिम बंगाल जाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह समय रहते उपायुक्त अथवा संबंधित एसडीएम में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।