Site icon रोजाना 24

मंडे मीटिंग : चम्बा में पार्किंग निर्माण स्थल को तुरंत क्लीयर करने के निर्देश.

रोजाना24,चम्बा (रवि भारद्वाज) : चम्बा जिला के विकास कार्यों को समयावधि में पूरा करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रशासन की मंडे मीटिंग में आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ निर्णय भी लिए गए.

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार के लाहड़ी में पार्किंग निर्माण की योजना पर काम किया जाएगा । अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज रेवेन्यू सभागार में आयोजित मंडे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस जगह पर बहुमंजिला पार्किंग के साथ अन्य सुविधाओं की सभी संभावनाओं से युक्त कार्य योजना पर जल्द कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने चौगान के समीप प्रस्तावित पार्किंग की साइट को एक हफ्ते के भीतर क्लियर करने के निर्देश नगर परिषद को दिए ताकि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लोक निर्माण विभाग पार्किंग निर्माण के कार्य को शुरू कर सके।  शहर में समाने दी कोठी पुराने भवन की जगह बनने वाले स्मार्ट क्लास रूम के मुद्दे पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर संयुक्त निरीक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सहारा योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है।  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग भी उनके  द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान सहारा योजना का प्रचार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से लाचार व्यक्तियों को मदद देने की दिशा में यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। घातक कैंसर रोग,  मस्कुलर डिस्ट्रॉफी,  हिमोफीलिया,  थैलेसीमिया , गुर्दे के सही काम ना करने,  पार्किंसन जैसे स्थाई रूप से रोगी को अक्षम करने वाले रोग से ग्रसित और एकल परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 2000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत जिले में तैयार होने वाली ट्रैकिंग रूट्स पर पर्यटन विभाग कुछ बुनियादी सुविधाएं जुटाएगा।  जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने अवगत किया कि पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की स्किल डेवलपमेंट को लेकर पर्यटन विभाग जिला के होम स्टे संचालकों के अलावा टूरिस्ट गाइडों , ढाबा वालों और पोर्टर  के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है । इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शेडयूल विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है। पहला कार्यक्रम 11 से 12 फरवरी तक किया जा रहा है ।

हिमुडा के इंजीनियर ने बताया कि चंबा में प्रस्तावित स्पोर्ट्स  कांप्लेक्स के साइट प्लान को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।  अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अन्य औपचारिकताओं को भी जल्द पूरा करें ताकि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण का कार्य शुरू हो सके। शहर में कचरा प्रबंधन के मुद्दे को लेकर नगर परिषद ने बताया कि अब तक 78 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इकट्ठा कर दिया गया है।  अतिरिक्त उपायुक्त ने व्यापार मंडल के साथ बैठक आयोजित करने के लिए भी कहा।

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को कहा कि बोर्ड परीक्षाएं देने वाले दसवीं और जमा दो के विद्यार्थियों को अतिरिक्त सह -शैक्षणिक  गतिविधियों से दूर रखा जाए ताकि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर फोकस रख सकें।  शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि जिले में 132 स्कूलों के निरीक्षण किए जा चुके हैं।  इन निरीक्षणों के दौरान स्कूल में फ्रूट ब्रेक , यूनिफॉर्म कोड के अलावा व्यक्तिगत स्वच्छता की जांच की गई । अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इसमें संबंधित प्रधानाचार्य की भी जिम्मेदारी तय की जाए।

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ब्लैक स्पॉट्स वाली जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाने को लेकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 10 ब्लैक स्पॉट्स पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं।  बैठक के दौरान मॉडल स्कूल तैयार करने की भी समीक्षा की गई । समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जिला केे शिक्षा खंड सुंडला में बिहाली जबकि भटियात  शिक्षा खंड के तहत सिंबलघटा में मॉडल स्कूल तैयार किए जा रहे हैं।

बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा,  आईएएस प्रोबेशनर सौरभ जस्सल,  शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र पाल व फौजा सिंह,  क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार,  पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार , जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा,  मेडिकल अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉक्टर गुरमीत कटोच के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version