बाल दिवस पर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

Spread the love

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विधिवत रूप से  आयोजित किया  | इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने  विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तभी उनका सर्वागीण विकास सुनिश्चित होगा.

 इस मौके पर विधायक जियालाल कपूर ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वह भी कड़ी मेहनत से बच्चों को नैतिक व संस्कार आधारित शिक्षा पर बल दें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके. उन्होंने बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि नकल की प्रवृत्ति से दूर रहें और कड़ी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें| विधायक जियालाल कपूर ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या मे हो रही कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को घर द्वार पर शिक्षा प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं

 इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि आज के दिन उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें समाज के गरीब वंचित व उपेक्षित तबकों के बच्चों को शिक्षित व पोषित करने का संकल्प लिया जाता है|

  अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह करते हुए विधायक  कपूर ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा लोगों के जन कल्याण हेतु अनेक योजनाएं और नीतियां बनाई है जिन्हें धरातल पर अमलीजामा पहनाने के  लिए ईमानदारी व लगन से प्रयास करें ताकि इस क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके|

 उन्होंने कहा कि हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भरमौर उपमंडल में ढाई सौ करोड़ की धनराशि सड़कों पुलों अन्य ढांचागत निर्माण के उपलब्ध करवाए गए हैं  उन्होंने कहा कि भरमौर व पांगी में   विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो जनरेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि वे हिमाचल के पहले विधायक हैं जिन्होंने अपनी विधायक निधि से अपने क्षेत्र भरमौर पांगी के अस्पतालों के लिए एक एक एंबुलेंस मुहैया करवाई है

 इस अवसर पर उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्रांगण को पक्का करने के लिए विधायक निधि से एक लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने की  तथा   बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पर अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की   घोषणा  की|

 इससे पूर्व प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाडक   ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत  की और विधायक का समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया तथा विद्यालय की समस्याओं से भी रूबरू करवाया इस अवसर पर विधायक जियालाल कपूर ने विद्यालय के खंड स्तरीय व जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित  किया|

  इस अवसर पर अतिथियों सहित बच्चे व अभिभावक भी मौजूद रहे|