छ: वर्षों में नहीं बन पाई सीवरेज योजना,अब ठेकेदार का टैंडर होगा रद्द.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला की होली उप तहसील में 238.76 करोड़ लागत की मल निकासी योजना कार्य पिछले छ: वर्षों से अधूरा पड़ा है.जिस कारण होली मुख्यालय के लोगों को बहुत समस्या हो रही है.स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय तो लोगों ने बना लिए हैं लेकिन लोगों के पास सैप्टिक टैंक बनवाने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है.जिस कारण लोग मल निकासी योजना के तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि होली में इस मलनिकासी योजना का शिलान्यास 6 नवम्बर 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था.शिलान्यास के बाद इस योजना पर पहले तो जोर शोर से कार्य शुरू हुआ लेकिन एक वर्ष बाद जो काम रुक गया तो उसके बाद यह दोबारा से आरम्भ नहीं हो पाया.

योजना से 300 परिवारों को लाभान्वित होने का लक्ष्य था जिसके लिए करीब पांच किमी लम्बाई की यह योजना तैयार की जा रही थी.

योजना के छ: में से मात्र तीन सैप्टिक तैयार हुए हैं.वहीं यह योजना बस ठहराव होली से आगे नहीं बढ़ वा रही.

ब्लॉक युकां प्रतिनिधि चंद्रमणी कुलेठी बताते हैं कि सरकार व प्रशासन की समस्या के प्रति गम्भीर नहीं है.वर्षों से लटकी इस योजना के कार्य को पूरा करवाने के लिए कोई भी गम्भीर नहीं दिख रहा.उन्होंने विभाग से जल्द कार्य पूरा करने की मांग की है.

उधर इस बारे में विभागीय सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि इस मल निकासी योजना का 80% कार्य पूरा हो चुका है.शेष कार्य न करवाने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जा रहा है उसको आबंटित कार्य रद्द करके दोबारा से टैंडर किए जाएंगे.उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा के तुरंत बात होली की इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्य शुरू किया जाएगा.

यहां यह उल्लेखनीय है कि शिल्लान्यास के चार वर्षों बाद तक कांग्रेस सरकार इस योजना को पूरा नहीं करवा पाई अब भाजपा सरकार ने भी इसे शुरू करवाने के लिए प्रयास नहीं किया है.लोगों की मांग मुखर होने पर अब विभाग हरकत में आता दिख रहा है.