रोजाना24,चम्बा : लोस चुनाव 2019 के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा पिछले कल से भरमौर विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे है.भरमौर मुख्यालय युवक मंडल भवन हॉल में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश कोे विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं के लिए साढे दस हजार करोड़ रुपये जारी हुए.किसान समृद्धि योजना के तहत गरीब किसानों को प्रति वर्ष छ: हजार रुपये की सहयता की जा रही है.उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में लौटने के बाद गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन व शौचालय युक्त घर प्रदान किए जाएंगे.केंद्र सरकार की योजनाओं को दिन वा ने के बाद उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी जमकर तारीफ की.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर नब्बे हजार महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं.
भाजपा की नीतियों की तारीफ करने के अलावा उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देशद्रोहियों के लिए लिए तैयार पत्र बताया .उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक लोग राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम,राष्ट्रगान गाने के लिए बाध्य नहीं होंगे,जय हिंद नहीं कह पाएंगे.जम्मु कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाएंगे जैसी बातें कह कर साबित कर दिया है कि कांग्रेस देशद्रोहियों के लिए रक्षा कवच तैयार करना चाहती है.
रामस्वरूप ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है जिस कारण उन्हें पूरा भरोसा है कि वे पहले के मुकाबले अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे.
इस अवसर पर भरमौर विस क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर भी उनके साथ मौजूद रहे.