भाजपा के मोर्चे से लड़ेंगे कांग्रेस के पुराने सिपाही !

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर क्षेत्र में इन दिनों हल्की सी राजनीतिक गरमाहट महसूस हो रही है.कुछ दिन पूर्व ही भरमौर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई.बैठक में पार्टी कार्यकर्तओं  को एकजुटता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया.लेकिन इस पाठ की शिक्षा को कार्यकर्ताओं ने कितनी गम्भीरता से लिया इसकी झलक आज भाजपा की दो दिवसीय आवासीय बैठक में देखने को मिली.बैठक में कांग्रेस के चार पुराने कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.ग्राम पंचायत प्रंघाला के किकर सिंह,ग्राम पंचायत कुगति के सुफ्फल राम,ग्राम पंचायत बड़ग्राम के पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुंज लाल व ग्राम पंचायत ग्रीमा के गौतम शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया.कांग्रेस के लिए यह चारों लोग जमीनी स्तर पर कार्य करते रहे हैं.वहीं यह चारों लोग निकाय चुनावों में अपनी भागीदारी दिखाते रहे हैं.भाजपा के खेमे में जुड़ने के पीछे का कारण यह बताया कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अब दमघोटू स्थिति है.वहीं इन्हें निकट भविष्य में कांग्रेस में कोई जीत का दावेदार नजर नहीं आया.इन लोगों ने कहा कि भाजपा की नीतियां आम लोगों से जुड़ी हुई हैं जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलता दिख रहा है.उन्होंने कहा कि वे स्थानीय विधायक की बिना भेदभाव की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित हैं इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं.

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो रहे नित नए लोगों से किस को कितना लाभ मिलेगा यह तो लोस चुनाव 2019 में पता चल जाएगा लेकिन भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों में शामिल हुए प्रतिद्वंदी पार्टी के कार्यकर्ता कितने दिन तक ठहर पाएंगे यही आगामी विस चुनाव का मुख्य आधार रहेगा.