‘रोजाना24’ की त्वरित सूचना के कारण बीमार ग्रामीणों को अस्पताल जाने की नहीं पड़ी जरूरत.

Spread the love
  1. चम्बा -: आज सुबह ग्राम पंचायत औरा के सुल्लो गांव में फूड प्वॉजनिंग के कारण बीमार हुए लोगों की सूचना रोजाना24 द्वारा प्रकाशित करने के कारण प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने बीमार लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सुल्लो गांव में स्वास्थ्य कर्मियों को भेजने के निर्देश दिए जिस पर खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा ने चार स्वास्थ्य कर्मियों की टीम प्रभावित गांव की ओर रवाना कर दी.स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव में लोगों के उपचार के लिए पहुंच रही है यह सूचना भी ‘रोजाना24’ द्वारा तत्काल प्रकाशित कर दी गई जिस कारण अस्पताल पहुंचने की तैयारी कर रहे बीमार लोगों ने घर पर रुक कर ही चिकित्सा सहयता का इंतजार किया.इस प्रकार बीमार लोगों को मीलों पैदल चलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल पहुंचने की परेशानी नहीं उठानी पड़ी.

गांव के लोगों उत्तम,सुरिन्दर,मुनो देवी आदि ने रोजाना 24×7 भरमौर का तत्काल सूचना प्रदान कर सहायता करने पर आभार व्यक्त किया है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि गांव में करीब बारह लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए थे जिनका घर द्वार जाकर उपचार किया गया है.उन्होंने कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे लेकिन इसी दरम्यान मणिमहेश यात्रा के लिए हैलीटैक्सी की टेंडर प्रक्रिया को अंजाम देने का कार्य भी किया जाना था.उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत के आधार पर बीमारी के अतिरिक्त कारणों की भी जांच की जा रही है.