चंबा। लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने चंबा जिले में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए एक व्यापक और विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को बचत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उन्होंने कहा कि जिले की पर्यटन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक ठोस प्रस्ताव अगली बैठक से पूर्व तैयार किया जाए।
आगामी बैठक में पर्यटन परियोजना पर होगी विस्तृत समीक्षा
डॉ. राजीव भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्तावित परियोजना पर अगली बैठक में विस्तार से चर्चा और समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत आवश्यक निर्णय लेकर धरातल पर कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा जिला प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर से समृद्ध है, जहां लक्ष्मी नारायण मंदिर, 84 मंदिर, शिवशक्ति मंदिर और मणिमहेश जैसे धार्मिक स्थलों के साथ-साथ खज्जियार, जुमहार, साच पास, भरमौर, पांगी की तरह पर्यटन स्थल भी हैं। यहाँ के पर्यटन विकास से स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं पर जताई संतुष्टि
बैठक में सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर संतोष जताया। उन्होंने जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चंबा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत तेजी से विकास कर रहा है। डॉ. भारद्वाज ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार की ओर से विकासात्मक परियोजनाओं को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे के विकास को मिलेगी गति
बैठक में विधायक नीरज नैयर की मांग पर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के दूसरे और तीसरे चरण के भवन निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का भरोसा सांसद ने दिलाया। साथ ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा-भरमौर के रखरखाव और मरम्मत के लिए भी बजट आवंटन का आश्वासन दिया।
बन्नी माता क्षेत्र में बनेगा नया विद्युत सबस्टेशन
डॉ. भारद्वाज ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के बन्नी माता क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (NHPC) की CSR निधि से विद्युत सबस्टेशन परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने होली क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में विद्युत आपूर्ति नेटवर्क के निरीक्षण हेतु एसडीएम भरमौर की अध्यक्षता में विद्युत बोर्ड अधिकारियों की टीम गठित करने के भी निर्देश दिए।
आयुष्मान भारत योजना की सैचुरेशन पर विशेष बल
स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत चंबा जिले में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत सभी पात्र छात्रों को लाभांवित करने को कहा। साथ ही जिला प्रशासन को नियमित अंतराल पर सभी योजनाओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर मनरेगा तक की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) और मनरेगा सहित कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। सांसद ने इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।
जिलाधीश ने सांसद का स्वागत किया
बैठक के आरंभ में उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज का स्वागत किया और जिले में चल रही विकासात्मक गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। सांसद ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की गति बनाए रखने की अपेक्षा जताई।
दिशा बैठक में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में एसपी अभिषेक यादव, एडीएम अमित मैहरा, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राकेश मोंगरा, पीडब्ल्यूडी के दिवाकर पठानिया, विद्युत बोर्ड के राजीव ठाकुर, सीएमओ डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. पंकज गुप्ता और डीआरओ ओपी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न मसलों पर गहन मंथन और समाधान केंद्रित चर्चा की गई।