कांग्रेस के आरोप निराधार, जांच एजेंसियां संविधान के तहत कर रही निष्पक्ष कार्रवाई: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम

कांग्रेस के आरोप निराधार, जांच एजेंसियां संविधान के तहत कर रही निष्पक्ष कार्रवाई: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जांच एजेंसियों पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि देश की स्वायत्त जांच एजेंसियां अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता और संवैधानिक दायरे में कर रही हैं।

🗣️ अकरम ने कहा:

“कांग्रेस बार-बार इन संस्थाओं की साख पर हमला करके यह दर्शाना चाहती है कि वह कानून से ऊपर है और उसके नेताओं को किसी भी जांच से छूट मिलनी चाहिए। लेकिन भारत का संविधान सभी को कानून के समक्ष समान मानता है — फिर चाहे वह आम नागरिक हो या कोई राजनीतिक नेता।”

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से संबंधित जो जांच चल रही है, वह नेशनल हेराल्ड जैसे मामलों से जुड़ी है, जो वर्ष 2013-14 से लंबित हैं और इनमें गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के प्रमाण एजेंसियों के पास मौजूद हैं।

📌 “अदालतों ने भी कांग्रेस नेताओं को किसी प्रकार की राहत नहीं दी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई पूरी तरह वैध और प्रमाणित है,” अकरम ने जोड़ा।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों पर सवाल उठाकर कांग्रेस न केवल अपने नेताओं के दोष छिपाने की कोशिश कर रही है, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं को दबाव में लेने की कोशिश भी कर रही है — जो अत्यंत निंदनीय है।

🔷 “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की दिशा में लगातार कार्य कर रही है और ऐसे प्रयासों को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए,” अकरम ने कहा।