चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के ढकोग फाट गांव के निवासी आज भी अपने घर तक पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर की कठिन चढ़ाई चढ़ने को मजबूर हैं। गांव को अब तक सड़क सुविधा नहीं मिली है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए गांव के ही मूल निवासी और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए पुलिस निरीक्षक मोहिंदर शर्मा ने इसे अपना मिशन बना लिया है।
लोक निर्माण मंत्री से मिले, सौंपे दस्तावेज
मोहिंदर शर्मा ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात कर ब्रागनाली से फाट गांव तक करीब तीन किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क के निर्माण के लिए आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा भूमि दान करने के एफिडेविट और अन्य आवश्यक दस्तावेज सौंपे। यह सड़क निर्माण वर्ष 2018 से लंबित पड़ा है, जिसे लेकर उन्होंने मंत्री के समक्ष मांग रखी।
लोक निर्माण मंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है।
पहले भी कर चुके हैं प्रयास
यह पहली बार नहीं है जब मोहिंदर शर्मा ने अपने गांव को सड़क सुविधा दिलाने के लिए प्रयास किए हैं। इससे पहले भी वे पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों से मिलकर आवेदन दे चुके हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
हालांकि, अब जब ग्रामीणों ने स्वयं सड़क निर्माण के लिए भूमि दान करने की सहमति दे दी है और इसके कानूनी दस्तावेज भी सौंप दिए गए हैं, तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सड़क निर्माण को मंजूरी मिल जाएगी।
गांव के लिए समर्पित मिशन
मोहिंदर शर्मा वर्तमान में चंबा में रहते हैं और उनका बेटा कनाडा सरकार के एक विभाग में इंजीनियर है। बावजूद इसके, वे अपने गांव के लोगों की तकलीफों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए अकेले ही इस मिशन में जुटे हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह सड़क बन जाती है तो पूरे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। बरसात और सर्दियों में जब बर्फबारी होती है, तब गांव तक पहुंचना बेहद कठिन हो जाता है। बीमार, बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है।
सरकार से उम्मीदें बढ़ीं
मोहिंदर शर्मा की इस पहल से गांव के लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनका गांव सड़क से जुड़ जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि लोक निर्माण विभाग इस कार्य को कब तक शुरू करता है।