‘खिन्नु बड़ा उस्ताद’ दूसरे स्थान पर… दौड़ जारी !

Spread the love

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ठिठोली गीतों पर आधारित ‘खिन्नू बड़ा उस्ताद’गाना हिमाचली गानों के टॉप टैन सूचि में दूसरे स्थान पर चल रहा है.यू ट्यूब पर लोगों द्वारा देखे जाने के आंकड़ों के अनुसार रुमेल सिंह ठाकुर द्वारा गाए गए इस गाने को अब तक 43,68,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.आईएनसी मीडिया एसोसिएट के बैनर तले बने इस गाने को प्रदेश भर पसंद किया गया है.रुमेल सिंह ठाकुर ने गाने को पारम्परिक शैली का स्पर्श देते हुए प्रस्तुत किया गया है.वंदना ठाकुर की प्रोडक्शन में बने इस गीत को सुरिंदर नेगी ने संगीत से संवारा है.गाना हिमाचल के अलावा जम्मू व पंजाब में भी खूब पसंद किया जा रहा है.उत्सवों व पार्टियों में यह गाना खूब धूम मचाए हुए है.यू ट्यूब पर यह गाना 14 अगस्त 2018 को रिलीज हुआ था.तब से इस गाने को यूट्यूब पर सर्च करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

मेरा टिन्नू बड़ा उस्ताद गाने से आगे इस वक्त विक्की राज्टा की नाटी ‘डुगे नालुए’ चल रही है.यूट्यूब पर जिसे 83.45 लाख से अधिक बार देखा गया है.डुघे नालुए गाना यू ट्यूब के सांगेस्ट म्युजिक पर 19 अक्तूबर को रिलीज किया गया था.यह नाटी अप्पर हिमाचल में लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है.इसके हिट होने के पीछे खड़े इसके चैनल के अधिक सब्सक्राईबर संख्या भी है.इस चैनल के करीब तैंतालीस हजार सब्सक्राइबर हैं.

हिमाचली गानों की हिट लिस्ट में सुनील राणा की हाल ही में आई ‘गद्दियाली नाटी’ भी काफी तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ रही है.24 मार्च 2018 को रिलीज हुई इस नाटी को यू ट्यूब पर मात्र दो माह में बारह लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.तेजी से पसंद किए जा रहे इस गाने ने ‘खिन्नू’ और ‘डुगे नालुए’ को जबरदस्त टक्कर दी है.’डुगे नालुए’ अप्पर हिमाचल तो सुनील राणा की ‘गद्दियाली नाटी’ चम्बा कांगड़ा जिला के अलावा जम्मु के डोडा जिला तक के लोगों के बीच पसंद की जा रही है.यू ट्यूब के इन तीनों हिट गानों में दो गाने गद्दी संस्कृति की समृद्धता का प्रदर्शन करते दिखते हैं.सुनील राणा व विक्की राज्टा की नाटियां भले ही विशेष क्षेत्र व भाषा समझने वाले लोगों के बीच हिट हो रहा हो लेकिन ‘खिन्नू बड़ा उस्ताद’ भाषा व क्षेत्र की दीवारों से आगे निकलता दिख रहा है.आगामी कुछ माह में इसके सुनने वालों की संख्या एक करोड़ से ऊपर जा सकती है.