लोगों को चंडीगढ़ से हिमाचल लाने के लिए कल से चलेंगी बसें !

Spread the love

रोजाना24 : लॉकडाऊन के तीसरे चरण में प्रदेश से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार कल से निगम की बसें भेज रही है.

कल 3 मई से लगातार तीन दिन तक चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों तक लोगों को पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.प्रदेश से बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए बनी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने चंडीगढ़,मोहाली,पंचकुला (ट्राईसिटी) से हिमाचल आने वाले लोगों को कल चंडागढ़ सैक्टर 28-बी स्थित हिमाचल भवन,मध्य मार्ग पर सुबह 6.00 बजे पहुंचने की अपील की है.यहां लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बसों में चढाया जाएगा.

कल 3 मई को चम्बा, कांगड़ा,ऊना,हमीरपुर के लोगों को उनके जिलों में पहुंचाया जाएगा.

4 मई को बिलासपुर,मंडी,कुल्लू,लौहल स्पीति के लोगों को उनके जिला तक पहुंचाया जाएगा.

5 मई को शिमला,सोलन,किन्नौर,सिरमौर के लोगों को चंडीगढ़ से उनके दिला तक पहुंचाया जाएगा.

यात्रा के लिए लोगों को आधार कार्ड या अन्य मान्य पहचान पत्र लाना होगा.वहीं देरी से बचने के लिए उन्हें अपना नाम पिता का नाम,मौजूदा पता,हिप्र में स्थाई पता,आधार व मोबाईल नम्बर तैयार रखना होगा.

कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव होने की स्थिति में ही व्यक्ति को बस में बैठने दिया जाएगा.

नोडल अधिकारी राजीव कुमार,विरेंदर कालिया व एजीएम अनिल कपूर ने इस संदर्भ में सूचना जारी कर ट्राईसिटी व आसपास के लोगों को तैयार रहने की अपील की है.