भरमौर खंड स्तरीय अंडर 14 बॉयज टूर्नामेंट का समापन, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने किया सम्मानित

भरमौर: खंड स्तरीय अंडर 14 बॉयज टूर्नामेंट का समापन भरमौर हेलीपैड में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समापन समारोह में पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में भरमौर जॉन के 28 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और मार्च पास्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

खेल परिणाम

  • कबड्डी: चन्नौता ने होली को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।
  • खो-खो: चूड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया और रूनहकोठी दूसरे स्थान पर रहा।
  • वॉलीबॉल: खनी स्कूल विजेता बना, जबकि होली उपविजेता रहा।
  • बैडमिंटन: खनी स्कूल ने जीत हासिल की और पूलन स्कूल उपविजेता रहा।
  • चैस: पूलन, ब्रेही, गैहरा, चूड़ी और सतली क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान पर रहे।
  • मार्च पास्ट: सीनियर सेकेंडरी स्कूल छतराडी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

समापन समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ठाकुर सिंह भरमौरी ने विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

ठाकुर सिंह भरमौरी का संबोधन

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से सभी बच्चों ने कुछ ना कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और वे बुरे कामों और नशे की लत से दूर रहते हैं।

उन्होंने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया कि अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार स्कूलों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है और जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार रिक्त पदों को भरने की दिशा में कदम उठाएगी।