सबके लिए भवन बनवाने वाला विभाग अपने लिए शौचालय तक नहीं बनवा पाया !

Spread the love

अब इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि जो विभाग पूरे प्रदेश में भवन निर्माण के लिए प्रमाणित विभाग है उसके कर्मचारी खुले मेंं शौच करें.बात लोनिवि के भरमौर मंडल कार्यालय की कर रहै हैं.कार्यालय मेंं करीब चालीस कर्मचारी कार्य करते हैं. जिसमें लगभग एक दर्जन महिला कर्मचारी भी कार्यरत हैं.कार्यालय में टेंडर ,बिल,व अन्य कार्य गतिविधियों की जांच के लिए पचासों ठेकेदार भी कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन शौचालय के लिए सबको खुले में ही जाना पड़ता है.विभाग ने कार्यालय के पिछले हिस्से मेंं एक सैट शौचालय का बनवाया था लेकिन पिछले चार वर्षों से यह पूरी तरह टूट फूट चुका है.पुरुष तो इस टूटे शौचालय की आड़ में ही काम चला लेते हैं लेकिन महिलाओं की समस्या पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया.कार्यालय की महिलाओं की समस्या को विभाग के उच्चाधिकारी तक नहीं समझ पाये.

वहीं दूसरी ओर टूटे हुए शौचालय की गंदगी से इतनी बदबू फैली है कि आस पास से गुजरते लोगों का गुजरना बे हाल हो गया है.गौरतलब है कि देश मेंं स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री ने अभियान चला रखा है लेकिन यहां तो सरकारी अधिकारियों को तो नाक तले फैली गंदगी व अपनें ही कर्मचारियों की समस्या नजर नहीं आ रही.

 

लोनिवि मंडल भरमौर कार्यालय के बाहर टूटीफूटी दशा में शौचालय