पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती के खंड स्तरीय समारोह के लिए कार्ययोजना को सांझा करें विभाग – डॉ. निधि पटेल

रोजाना24, ऊना 27 अगस्त : हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के 50 वर्ष पूरे करने पर मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वर्ण जयंति समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्ष एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 50 वर्ष के विकास को प्रदर्शित करने के लिए खंड स्तरीय समारोह के लिए सभी विभाग अपनी तैयारी पूरी करके कार्यक्रम की तिथि व स्थान शीघ्र तय कर लें तथा इसकी जानकारी उनके साथ भी सांझा करें। 

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से वर्तमान मुकाम तक पहंुचने के लिए हमने कितनी मेहनत की है भावी पीढ़ी को भी इसका अहसास करवाया जा सके और भविष्य में और ज्यादा मेहनत करके हिमाचल को एक विकसित राज्य की श्रेणी में लाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समारोह में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित बेहतरीन विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए कार्य योजना तुरन्त तैयार करें तथा उनके कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर हिमकेयर योजना, अनीमिया स्क्रीनिंग, कैंसर जागरुकता तथा कोविड वैक्सीन के सम्बन्ध में भी लोगोें को जानकारी देना सुनिश्चित करें।

 डॉ. निधि पटेल ने कहा कि खंड स्तर पर कुछ विभाग आपसी तालमेल पर एक सामूहिक समारोह का आयोजन भी करके सकते हैं, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें तथा जानकारी एसडीएम कार्यालय को भी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंति समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, जल शक्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, कृषि, बागवानी, खेल विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

बैठक में उपनिदेशक शिक्षा देवेन्द्र चन्देल, एसएमएस कृषि संजीव कुमार व बागवानी केके भारद्वाज, सहायक अभियंता विद्युत एसके धीमान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, बीडीओ रमनवीर सिंह, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, बीएमओ डॉ. बीके धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।