भरमौर व पांगी में इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण-राकेश पठानिया

रोजाना२४,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौरपांगी उपमंडल में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा और साथ में भरमौर, होली तथा पांगी  में एक – एक  आधुनिक जिम बनाए जाएंगे यह घोषणा वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने भरमौर के घराड़ू  वन विश्राम गृह में  घराड़ू  व  चोली  इको पार्क की आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इन पार्कों पर 20 -20 लाख रुपए की धन राशि व्यय  की जाएगी.

 इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी की कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. भरमौर पांगी  विधानसभा क्षेत्र का गत वर्षों से 90 प्रतिशत बदलाव व विकास का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है, उन्होंने कहा कि देश केवल यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह जी के हाथों में सुरक्षित रहेगा.

 उन्होंने घराड़ू वन विश्राम गृह में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 40 लाख, व परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख  तथा वन विश्राम गृह कुगति के विशेष मरम्मत हेतु 15लाख  की धनराशि  स्वीकृत करने की भी बात कही |

 विधायक जियालाल कपूर ने वन मंत्री का भरमौर आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा की भरमौर उपमंडल के साथ-साथ गैर जनजातीय क्षेत्र तथा पांगी उपमंडल का एक समान रूप से विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है कॉलेज,  हॉस्पिटल व अन्य भवनों व पुलों का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है .भरमौर उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 197 करोड रुपए की धनराशि मंजूर की गई है जिससे सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है

भाजपा युवा मोर्चा भरमौर के कार्यकर्ताओं ने तथा महिला मोर्चा भरमौर के कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया |

 इस कार्यक्रम के दौरान वन मंडल भरमौर द्वारा ´अविस्मरणीय भरमौर` नामक फोटो एल्बम का भी वन मंत्री से विमोचन करवाया गया जो की भरमौर क्षेत्र की समृद्ध गद्दी  संस्कृति का, वन, वन्य प्राणी तथा प्राकृतिक सौंदर्य का फोटो संग्रह है.

 इस कार्यक्रम में भटियात  विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल, जिला कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष डी एस ठाकुर, उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया, एसपी चंबा डॉ. मोनिका,  मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त चंबा ओपी सोलंकी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह, उपमंडल अधिकारी नागरिक  भरमौर मनीष सोनी तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे.