प्रशासन को भी लैम्प की रोशनी में काम के लिए किया मजबूर !
भरमौर में दोपहर बारह बजे से बिजली बंद है.बिजली व्यव्स्था ठप्प होने के कारण क्षेत्र में वर्षा व हिमपात के कारण ठंड के कहर से बचने के लिए लोग हीटर तक नहीं चला पा रहे हैं.वहीं बिजली गुल होने के कारण एसडीएम व तहसीलदार भरमौर भी लैम्प की लौ में काम करने को मजबूर दिखे….