
दुर्घटना : चम्बा के सिल्लाघ्राट सड़कमार्ग से वाहन लुढ़का दो की मृत्यु दो घायल !
रोजाना24,चम्बा (रवि) : चम्बा जिला के साहो सड़क मार्ग के नंदगांव नामक स्थान पर एक वाहन सड़क से लुढ़क गया है.दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु व दो लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें से एक घायल को टांडा रैफर किया गया है.बचाव अभियान जारी है.वाहन सवार सिल्लाघ्राट निवासी बताए जा रहे हैं….