‘पंचअस्त्र’ से होमक्वॉरेंटाइंड व्यक्तियों का डेटाबेस भी होगा तैयार – डीसी चम्बा
रोजाना24,चम्बाः कोरोना महामारी से लड़ने में एहतियात और सोशल डिस्टेंसिंग का कितना महत्व है ये बीते हफ्तों में साबित भी हुआ है। चंबा जिला में भी बाहर से आने वाले लोगों को संस्थागत या होम क्वॉरेंटाइन किया गया। संस्थागत क्वॉरेंटाइन में तो चूंकि निगरानी की एक तय व्यवस्था निश्चित रहती है लेकिन होम क्वॉरेंटाइन में व्यक्ति पूरे प्रोटोकॉल का पालन…