
खतरे की घंटी ! होली घाटी में एक साथ तीन निकले कोरोना पॉजिटिव
रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है.एक हफ्ते में ही यहां 5 केस कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं.गत 29 जुलाई को होली के विद्युत परियोजना में कार्यरत 34 कामगारों के कोरोना सैम्पल लिए गए थे उनमें से 3 मामले पॉजिटिव निकल. आए हैं.गत दििवस 34 में से 29 सैम्पल नेगेटिव…