खतरे की घंटी ! होली घाटी में एक साथ तीन निकले कोरोना पॉजिटिव

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है.एक हफ्ते में ही यहां 5 केस कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं.गत 29 जुलाई को होली के विद्युत परियोजना में कार्यरत 34 कामगारों के कोरोना सैम्पल लिए गए थे उनमें से 3 मामले पॉजिटिव निकल. आए हैं.गत दििवस 34 में से 29 सैम्पल नेगेटिव पाए गए थे शेष 4 के परिणाम आज सुबह ही सामने आए हैं.

होली में विद्युत परियोजना व भरमौर के लाहल में एचपीपीटीसीएल कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की घटना ने सरकार के उस निर्णय को गलत साबित कर दिया जिसके तहत कहा गया था कि विद्युत परियोजनाों में कार्यरत कर्मियों को स्वास्थ्य जांच के बाद ही काम पर भेजा जायेगा.

गौरतलब है कि स्थानीय लोग प्रशासन से चीख चीख कर गुहार लगाते रहे कि विद्युत परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में लोग हॉट स्पॉट से पहुंच रहे हैं. जिन्हें बफर क्वारंटाईन में रखने के बाद काम पर भेजा जाए. लेकिन आम लोगों को मूर्ख मानकर राज्य से बाहर से पहुंचे लोगों को कार्य स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ ही काम करने के लिए छोड़ दिया गया. परिणाम अब सबके सामने है.

क्षेत्र के समाजसेवी डॉ अतुल ठाकुर ने कहा कि प्रशासन को क्वारंटाईन नियमो का सख्ती से पालन करवाना चाहिए तथा लोगो की जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए. सुप्पा,लहाल व होली में कोरोना के मामले आने के बाद भरमौर क्षेत्र में कुल 6 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 77 नये सैम्पल की जांच  लैब में जारी है.