रोजाना24,चम्बाः भरमौर के लाहल गांव में दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने के बाद ग्राम पंचायत खणी के अधिकांश गांव कंटेनमेंट जोन में बदल दिए गए हैं जबकि उसके साथ लगती ग्राम पंचायत गरीमा के कुछ गांवों को बफर जोन में रखा गया है.
उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने सूचना जारी करते हुए तहसीलदार भरमौर को कंटेनमेंट जोन के लिए मजिस्ट्रेट शक्तियां प्रदान की हैं.वहीं खंड विकास अधिकारी व पुलिस थाना प्रभारी भरमौर को कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं.खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 रोकथाम के लिए जारी नियमानुसार अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने व कंटेनमेंट जोन में अति आवश्यक स्थिति में आवाजाही करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
नये दिशानिर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में कोई भी निजि निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा.वहीं इस जोन में सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे.हालांकि कंटेनमेंट जोन में पहुंचने वाले वाहनों को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज करने के खर्च की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत खणी को सौंपी गई है।
लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति खंड विकास व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जाएगी.इस दौरान कोई भी वाहन कंटेनमेंट जोन से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए पर नहीं रुकेगा.
नए आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत खणी के लाहल,दियोकि,खणी,कुट,खलैली,आरा,लमणौता,बाहलो,कैणौता,दाबोता,डुंडारड़ा,चांगुईं,आहंडो व ब्राहमणी गांवों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.वहीं ग्राम पंचायत गरीमा के बड़ेई,रैहला,चनणी,दिनका व कड़ौता गांव को बफर जोन में शामिल किया गया है.