बसंत ऋतु में होने वाली एलर्जी और उसकी होम्योपैथिक चिकित्सा: डॉक्टर एम डी सिंह
बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है / बसंत ऋतु हमें ठिठुरती सर्दी और चिलचिलाती धूप से मुक्त सुखद मौसम का अहसास कराती है लेकिन दूसरी और इस ऋतू में तमाम तरह के रोग उत्पन्न हो जाते हैं / इस ऋतु में कफ से कुपित होने से खांसी ,सर्दी ,जुकाम ,श्वास , भूख ना लगना ,पेचिश , दस्त…