23 करोड़ से चकाचक होंगी सड़कें, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया भूमि पूजन

रोजाना24,ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली चार सड़कों के भूमि पूजन किए। सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7.69 करोड़ रुपए की लागत से बौल-तलेहड़ा वाया सनहाल सड़क के अपग्रेडशन कार्य का भूमि पूजन किया। इसके बाद उन्होंने 9.84 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बौल-मदनपुर वाया जोगीपंगा सड़क के अपग्रेडशन कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही वीरेंद्र कंवर ने राजपूतां जट्टां में 64 लाख रुपए की लागत से बरनोह खड्ड पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन किया। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 4.33 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड होने वाली कुरियाला-झलेड़ा वाया डंगेढ़ा सड़क का भूमि पूजन भी किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के बीच विकास की रफ्तार को कायम रखना एक चुनौती है। प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव उपाय कर रही है और साथ ही लोगों की दिक्कतों को कम करने के लिए उन्हें सहायता भी प्रदान कर रही है। मुश्किल की घड़ी में लोगों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि निशुल्क प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और मजबूत नेतृत्व में ही भारत कोविड महामारी से प्रभावी ढंग से निपट रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के समयबद्ध और उचित निर्णय से यह सुनिश्चित हो पाया है कि कोविड-19 का प्रभाव अन्य विकसित देशों की तुलना में भारत में बहुत कम है।इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, मोमनियार ग्राम पंचायत प्रधान जसपाल सिंह गिल, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एनपी सिंह, अधिशाषी अभियंता संजीव अग्निहोत्री, एसडीओ केके शर्मा, शशि धीमान, बीडीओ ऊना रमनवीर चौहान, उप-निदेशक कृषि अतुल डोगरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।