रोजाना24,ऊना : नगर परिषद सभागार ऊना में आज चिकित्सा खंड बसदेहड़ा के क्षेत्र में क्रियाशील हेयर सैलून व ब्यूटी पॉर्लर संचालकों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस कार्यशाला के बारे में बीएमओ डॉ. बलराम धीमान ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत यह गतिविधियां पिछले दो महीने से बंद थीं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए इन गतिविधियों को रविवार 24 मई से प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे के दौरान पुन: शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण शिविर में दी जा रही हिदायतों और सुरक्षा तकनीकों को ध्यान में सेवाएं प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के तहत शॉप पर आने वाले हर ग्राहक का नाम, आयु व मोबाइल नंबर का पंजीकरण करना होगा। कोई भी बिना फेस मास्क के सेवाएं नहीं दे पाएंगे और हाथ में दस्ताने, सिर ढकने की टोपी तथा चेहरे पर शील्ड होने के साथ-साथ उपकरणों को सैनेटाईज करना होगा, जबकि इस बीच मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना भी जरूरी है। क्रॉस कंटामिनेशन को रोकने के लिए सभी तरल पदार्थ, क्रीम को एकल उपयोग या सिंगल टच डिसटैंपर में रखें और प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के लिए एकल उपयोग एप्लीकेटर का उपयोग किया जाए। शिविर में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सरस्वती ने कहा कि एक समय पर दुकान में एक ही ग्राहक को सेवा दें। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों के साथ अत्यंत सावधानी बरतें। खांसी, बुखार या सांस की बीमारी के लक्षणों वाले ग्राहकों को सेवा प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर ही दी जा सकती है। यह सेवाएं ग्राहक के घर जाकर भी दी जा सकती है और इसके कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। पहले फोन पर संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि ग्राहक के घर में किसी सदस्य को खांसी, जुखाम, बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण तो नहीं है, अगर ऐसा हो तो घर पर सेवाएं न दें। ग्राहक के घर बाहर खुले में सेवा दी जाए, ग्राहक अपना तौलिया व मास्क इस्तेमाल करें।इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेश शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरेश अत्री व परविंदर कुमार सहित, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार व अन्य उपस्थित रहे।