रोजाना24,शिमलाः आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए शिक्षा,कानून एवं संसदीय मंत्री हिप्र सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि शराब पर अतिरिक्त कोविड सेस फीस लगेगी,आईएपएमएल पर 10 रुपये बीयर पर10 रु व आयातित शराब पर 25 रुपये प्रति बोतल की दर से फीस लगेगी।स्प्रिट आयात पर भी शुल्क बढ़ाया गया है। इंडस्ट्री मेें उपयोग होने वाले स्परिट पर यह शुल्क नहीं बढ़ाया गया है । स्प्रिट पर 10.50 रु प्रति लीटर के बजाए अब 15 रुपये प्रति लीटर यह शुल्क बल्क मात्रा पर लगेगा। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारन्टी रोजगार योजना का प्रारूप तैयार किया जा चुका है जिसके तहत शहरी क्षेत्र के स्किल्ड व अनस्किल्ड बेरोजगार लोगों को एक वर्ष में 120 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस योजना पर 25 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एसडीएमए में दान देने वाली राशी पर कर नहीं लगेगा। आम जनता के लिए बड़ी राहत प्रदान करते हुए कैबिनेट ने कर्फ्यू में 7 घंटे की छूट देने का फैसला लिया है। इस अवधि में सभी दुकाने खुली रहेंगी। कर्प्यू ढील केे लिए समय सीमा का निर्णय जिला के उपायुक्त लेंगे। करेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से कैबिनेट के इस फैसले ही जानकारी दी। कहा कि कोविड-19 फंड में कर्मचारियों की ओर से दी जाने वाली राशि आयकर से मुक्त होगी। टूरिजम,हाॅस्वपिटैलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोलन के कौशल विकास के लिए वाकनाघाट में संस्थान खोला जाएगा। इस पर 85 करोड़ खर्च होंगे।