रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया.सोशल मीडिया में चीन से आयातित रंगों में भी कोरोना वायरस की सम्भावना की खबरों के कारण लोगों ने रंगों का उपयोग कम किया. लोग भारत में बने रंगों को ही तवज्जो दे रहे थे.
कुछ लोगों ने नौ मार्च को भी होली खेली लेकिन भरमौर में अधिकांश लोगों ने 10 मार्च को होली खेली व होलिका दहन किया.
भरमौर की ग्राम पंचायतों जगत व रुणुहकोठी के लोगों ने प्राचीन परम्परा को जीवित रखते हुए ‘हरणातर’ का आयोजन किया.हरणातर मंडल प्रतिनिधि बाली शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत जगत व रुणुहकोठी के मंदिरों से देवचिन्ह लेकर नौ मार्च को ‘हरणातर’ टोली निकली.गांव गांव से ‘ढाडे’ आनाज,दालें व कुछ रुपये एकत्रित कर 10 मार्च को हरणातर यात्रा होलिका दहन के साथ समाप्त हुई.
ए हरनोटा भला वो वरसा दिना रा आया,बाहर निकला घरमोहिओ हरणोटणू आए.गाते हुए हरणातर टोली ने घर घर लोगों का मनोरंजन किया.
क्षेत्र की कुछ पंचायतों में अभी हरणातर की परम्परा बची हुई है जबकि मुख्यालय की नई पीढ़ी वर्षों पूर्व हर जगह होने वाले हरणातर शब्द से ही अनजान है.