रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में उपमंडल स्तरीय 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ के साथ आयोजित किया गयाा. इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए 10:55 पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और पुलिस जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी. परेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर के प्ररशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने भरमौर वासियों को गणतंत्र दिवस समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी के दिन हमारा राष्ट्र सर्व प्रभुता संपन्न, गणतंत्रात्मक गणराज्य बना था. आज के दिन ही सर्व निर्मित संविधान को अमल में लाया गया था.
उन्होंने कहां की इस दिन का महत्व इसलिए भी है कि वर्ष 1929 मे आजादी से पहले लाहौर में कांग्रेस के अधिवेशन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के नीचे खड़े होकर लोगों ने प्रतिज्ञा की थी कि हम भारत के लिए पूर्ण स्वाधीनता की मांग करेंगे और आजादी के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे.
उन्होंने भरमौर उपमंडल में करवाए जा रहे विकास कार्यों उल्लेख करते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल के चौमुखी विकास के लिए लोगों का रचनात्मक सहयोग अति आवश्यक है | लोगों को अपने अधिकारों की अपेक्षा कर्तव्यों के बखूबी निर्वहन के लिए आगे आने की नितांत आवश्यकता है.
अतिरिक्तजिला दंडाधिकारी भरमौर ने लोगों से आह्वान किया कि भरमौर उपमंडल की स्वच्छता के लिए आगे आएं, भरमौर एक धार्मिक स्थल है लिहाजा श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और पवित्रता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा इसके लिए प्रशासन द्वारा प्लास्टिक व कूड़े कचरे का उचित निष्पादन करने के लिए ठोस नीति के तहत कार्य किया जाएगा इस कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लोगों सहयोग की दरकार रहेगी.
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर, महिला मंडल व स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा, इन सभी प्रतिभागियों को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी, तहसीलदार भरमौर ज्ञान चंद भारद्वाज, पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान, नायब तहसीलदार बालकृष्ण, व अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा भरमौर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे