रोजाना24,सलूणी (सुनील) : शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.रावमापा डियूर में आज घोषित परीक्षा परिणाम में छठी से सातवीं कक्षा के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि आठवीं कक्षा में 36 में से 04 विद्यार्थी अनुतीर्ण रहे जबकि नवम्बर कक्षा में 42 में से छ: छात्र असफल रहे.
इस अवसर पर स्कूल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें अभिभावको व अध्यापकों विद्यार्थियों की वार्षिक शिक्षा रिपोर्ट पर चर्चा कर शिक्षा के स्तर में और सुधार करने पर बल दिया.