शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आरम्भ .

रोजाना24,चम्बा : आज 2 दिसम्बर 2019 से प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में कक्षा एक से चार व छठी व सातवी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आरम्भ हो गई हैं .

भरमौर शिक्षा खंड से अंतर्गत पहली से चार कक्षा के लिए 1355 बच्चों ने परीक्षा दी.जिसमें 759 विद्यार्थी राजकीय विद्यालयों व 596 विद्यार्थी निजि स्कूलों के शामिल हैं.प्रारम्भिक शिक्षा खंड स्रोत समन्वयक भरमौर कपिल कुमार ने कहा कि सभी स्कूलों में परीक्षा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है.इसके बाद पांचवी कक्षाओं की परीक्षाएं भी 05 दिसम्बर से शुरू हो रही हैं.

प्राथमिक स्कूलों के अलावा छठी व सातवीं कक्षाओं की परीक्षाएं भी आज से आरम्भ हुईं.जिसमें भरमौर शिक्षा खंड में छठी कक्षा के 283 व सातवी कक्षा के 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि गरोला शिक्षा खंड के अंतर्गत छठी व सातवीं कक्षा के 450 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.दोनों शिक्षा खंडों के प्रारम्भिक शिक्षा समन्वयकों पंजाब सिंह ठाकुर व सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है.उन्होंने कहा कि अध्यापकों को परीक्षा हॉल में बच्चों को ठंड से बचने के लिए हीटरों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

गौरतलब है कि इस जनजातीय क्षेत्र में इस समय तापमान शुन्य के आसपास चल रहा है जिस कारण बच्चों को लिखने में काफी दिक्कत आती है.सरकार ने बच्चों को स्कूलों में ठंड से बचाने के लिए सभी स्कूलों को विद्युत व एलपीजी हीटर मुहैया करवा रखे हैं.