एक 'गरड़ू' की भेंट : 31 शिलान्यास व उद्घाटन और 09 घोषणाओं की सौगात दे गए मुख्यमंत्री.

रोजाना24,चम्बा : मुख्यमंत्री ने एक दिन में किए 31 शिलान्यास व उद्घघाटन .

हि प्र के मुख्यमंत्री जयरम ठाकुर आज भरमौर विस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे.कार्यक्रम के निर्धारित समय अनुसार सुबह ठीक नौ बजे होली स्थित हैलीपैड में पहुंच गए.वक्त पाबंद प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री ने लोगों के मन में छाप छोड़ दी.होली हैलिपैड से वे सीधे 240 मैवा कुठेड़ जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे.होली घाटी के कार्यक्रमों के बाद वे दोपहर हैलीकॉप्टर से भरमौर हैलिपैड में उतरे यहां उन्होंने 06 करोड़ रु की अनुमानित लागत से बनने वाले भरमौर भरमाणी रज्जु मार्ग का शिलान्यास किया.जिसके बाद उन्होंने 01 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित साडा शॉपिंग कॉम्पलैक्स का उद्घाटन किया.

अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने लोनिवि भरमौर से 23 विभिन्न सड़कों,पुलों व भवनों के शिलान्यास भी किये.

शिलान्यास व उद्घाटनों को निपटा कर उन्होंने चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा को सम्बोधित किया.

जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पिछले लोस चुनावों व विस के उप चुनावों में व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा कि वे भरमौर क्षेत्र के दौरे को लेकर कई बार योजनाएं बना चुके हैं लेकिन हर बार कुछ न कुछ अड़चन आती रही है.उन्होंने प्रदेश के लोगों लोस चुनाव भाजपा के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करने के लिए धन्यवाद किया.उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने आम लोगों की सुविधा के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी हैं.जिनमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व आयुष्मान भारत योजनाओं ने लोगों के मन को छुआ है.केंद्र सरकार की इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के लाखों लोगों को नहीं मिल पा रहा था.इसलिए प्रदेश सरकार ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना व हिमकेयर स्वास्थ्य योजना लाकर प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाई है.उन्होंने कहा कि दो वर्ष बाद वे लोगों को आवाज देकर पूछेंगे कि किस घर में अबतक गैस कनेक्शन नहीं लगा उन परिवारों को घर जाकर गैस कनेक्शन दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार चल रही है एक ओर से केंद्र से व दूसरी ओर से प्रदेश सरकार की योजनाओं से प्रदेश में विकास कार्यों की ट्रेन दौड़ रही है.

चम्बा जिला का पिछड़ा होने की बात उन्हें काफी चुन रही थी जिसका अनुभव उनके सम्बोधन में साफ झलक रहा था.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चम्बा जिला में अभी बहुत से विकास कार्य किए जाने कि आवश्यकता है जिसके लिए प्रदेश व केंद्र सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है.उन्होंने कहा कि वे दिन दूर नहीं जब विकास के मामले में चम्बा बाकि जिलों से आगे होगा.

इस दौरान उन्होंने विकास खंड मैहला के दाड़वीं माध्यमिक स्कूल को स्तरोन्नत कर राउवि,कन्या उच्च विद्यालय मैहला को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का करने की घोषणा,ग्राम पंचायत लेच में पी एच सी खोलना,बकाण के धरेड़ी गांव में प्राथमिक स्कूल खोलना,राउवि बड़ग्रां को स्तरोन्नत कर रावमापा करना,भरमौर से शिमला वाया चंडीगढ़ बस सेवा चलाना,विस में सड़क मार्ग से जुड़े दूर दराज के लोगों की आवाजाही के लिए मिनी बसें चलाने,होली में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का उपमंडल कार्यालय व भरमौर में मंडल कार्यालय खोलने की घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की.

इस दौरान स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने मुख्यमंत्री के समक्ष विस क्षेत्र की जरूरतों के लेकर एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया.जिसमें उतराला होली सड़क मार्ग के कार्य को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया.

स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने मुख्यमंत्री को गद्दी समुदाय के जीवन से जुड़े ‘गरड़ू’ की भेंट देकर खूब वाहवाही बटोरी.गरड़ू एक ऊन कम्बल होता है जिसे गद्दी समुदाय सोने के लिये व वर्षा के दौरान भीगने से बचने के लिए प्रयोग करते हैं.सदियों से विस्तर की शान समझा जाने वाला ‘गरड़ू’ काफी महंगा कम्बल है.विधायक ने जैसे ही यह भेंट मुख्यमंत्री को दी तो चौरासी मंदिर परिसर में मौजूद हजारों लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की.वहीं मुख्यमंत्री भी इस भेंट को काफी समय तक निहारते रहे.

इस दौरान उनके मंच पर विस उपाध्यक्ष हंसराज, सांसद राम स्वरूप शर्मा, भटियात के विधायक विक्रम जरयाल,भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.