छात्राओं को खेल प्रतियोगिता से वंचित रखने वाले स्कूल प्रभारियों पर होगी कार्यवाही – देवेंदर पाल.

  • रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल के रावमापा होली में अंडर 19 आयु वर्ग की कन्याओं की क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में भरमौर खेल जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया.भरमौर जोन के अंतर्गत 34 स्कूलों की खिलाड़ियों ने भाग लेना था लेकिन प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर मात्र 15 स्कूलों की 183 खिलाड़ी ही पहुंच पाईं.प्रतियोगिता में आधे से अधिक स्कूलों ने भाग नहीं लिया.जिसपर जिला क्रीड़ा संघ चम्बा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यार सिंह चाढ़क ने कड़ा ऐतराज जताया.उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से अनुपस्थित स्कूलों की सूचि उच्च शिक्षा उप निदेशक चम्बा को भेजी जा रही है.

उधर इस बारे में उच्च उप शिक्षा निदेशक देवेन्द्र पाल ने प्रतियोगिता में अनुपस्थित स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का मन बना लिया है.उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की सूचि मांगी गई है जिसके बाद खेल प्रतियोगिता में भाग न लेने वाले स्कूलों प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही सांकेतिक न होकर प्रभावी होगी.ताकि भविष्य में अनुशासन हीन स्कूलों ऐसी लापरवाही न बरतें.उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि अधिक से अधिक स्कूली छात्राओं को खेलकूद के मौके मिल सकें इसलिए प्रदेश में पहली बार कन्याओं को क्षेत्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है.ऐसे में कन्याओं को उनके खेल अधिकार से वंचित रखने के लिए जिम्मेदार स्कूल प्रशासन पर आवश्य कार्यवाही की जाएगी.

इन स्कूलों ने छीना बालिकाओं से प्रतियोगिता में खेलने का हक.

सुनारा,लिहल,अनानहर,गुआं,लड्डा,गैहरा,कुठेड़,बतोट,ब्रेही,छतराड़ी,दुर्गेठी,उल्लांसा,सियूंर,न्याग्रां,कुगति,बड़ग्रां,मांधा,शठली,चोभिया स्कूलों ने अपने स्कूल की छात्राओं को इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नहीं भेजा है.