जनमंच की तैयारियों की समीक्षा बैठक में एडीएम भरमौर ने देखी प्रीजनमंच की प्रगति रिपोर्ट .

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में 7 जुलाई को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार भवन में बैठक की गई।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि 26 जून से 4 जुलाई तक भरमौर की 12 ग्राम पंचायतों गरिमा, खणी ,भरमौर ,सचूई , प्रंघाला, हड़सर ,घरेड़ ,चौबिया, पूलन , बड़ग्रां, तुनदाह, व कुगती मे आयोजित प्री जन मंच कार्यक्रमों के दौरान 30 विभागों से संबंधित लोगों की 58 समस्याएं और 137 मांगों से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। मांगों को आवश्यक कार्यवाही तथा जनसमस्याओं के प्रभावी निवारण हेतु ई समाधान वेब पोर्टल पर अपलोड किया गया है। बैठक में एडीएम भरमौर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों और मांगों का सही तरीके से विश्लेषण करें और जिला स्तर के अपने उच्च अधिकारियों से तुरंत निवारण के लिए चर्चा भी करें।उन्होंने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में तीसरा प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण जनमंच कार्यक्रम  7 जुलाई को हेलीपैड ग्राउंड में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित होगा । लिहाजा शनिवार शाम तक ई समाधान वेब पोर्टल पर ऑनलाइन सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी विभागों से सैचुरेशन वाली स्कीमों की भी रिपोर्ट पर अधिकारियों से चर्चा की और जनकल्याण से जुड़ी तमाम योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं आयुर्वेदिक   विभाग स्वास्थ्य जांच शिविर  के साथ योजनाओं से संबंधित  हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध करवाएंगे उद्यान तथा कृषि विभाग को भरमौर क्षेत्र के जैविक उत्पादों   का जनमंच कार्यक्रम के दौरान उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। तथा अन्य विभाग भी पात्र लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र भी जारी करेंगे ताकि लोगों को घर द्वार पर एक स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो  और लोग लाभान्वित हो सकें।इस बैठक में समस्त  विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।