विधायक ने किया उद्घाटन व रखी आधारशिला।

रोजाना24,चम्बा जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में विधायक जियालाल कपूर ने आज ग्राम पंचायत घरेड़ में 25 लाख रुपए की धनराशि  से निर्मित पशु औषधालय भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया.पशु औषधालय भवन के निर्माण से घरेड़ पंचायत के लगभग तीन हजार के करीब ग्रामीण लाभान्वित होगी। इससे पूर्व विधायक जियालाल कपूर ने घरेड़ पंचायत के ही पंजसेई गांव में 50  लाख रुपए की अनुमानित राशि से बनने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला पजसई के भवन की आधारशिला रखी.इस भवन में चार कमरे निर्मित होंगे। इस मौके पर विधायक  जियालाल लाल कपूर ने कहा प्रदेश सरकार  सड़क शिक्षा बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है  उन्होंने अध्यापकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर बल देें तथा अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी से करें ।इस कार्यक्रम के दौरान विधायक जियालाल ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौजूद अधिकारियों को निपटारे के आदेश दिए।

विधायक जियालाल कपूर ने नालडा से नाग मंदिर तथा सेरी गोसण के लिए के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण की भी बात कही। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन सड़कों के निर्माण के लिए लोग अपनी जमीनें विभाग के नाम करते हैं तो जल्द कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । इस दौरान उन्होंने केंद्रीय व प्रदेश सरकार की उज्जवला योजना मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आयुष्मान भारत हिम केयर योजना की भी लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाड़क सहित तहसीलदार भरमौर केशव राम, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर सतीश कपूर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्र सिंह उत्तम,आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश कपूर, बीडीसी चेयरपर्सन नीलम ठाकुर भरमौर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री मनीषा ठाकुर, मीडिया प्रभारी अनिल ठाकुर पंचायत प्रधान मिलाप चौहान तथा महिला मंडल की महिलाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.