रोजाना24,चम्बा : भाजपा व कांग्रेस सरकारों के कामकाज से नाराज बडग्राम पंचायत के युवाओं ने तीसरे प्रत्याशी को चुनने की उठाई मांग.
बीती रात ग्राम पंचायत बड़ग्राम में यंग यूथ बडग्राम ने पंचायत की जनता के साथ बैठक की जिसमें बडग्राम यंग यूथ ने लोगों को बताया कि पिछले 10 साल से ग्राम पंचायत बडग्राम में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.जिसके कारण इस पंचायत के लोग भाजपा व कांग्रेस सरकारों से असंतुष्ट हैं.संगठन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार,उप अध्यक्ष बबलू राम,सचिव रामपाल,उप सचिव अनिल कुमार ने कहा कि लोग दोनों सरकारों से इतनी दुखी है कि बडग्राम पंचायत के कई लोगों ने वोट डालने से मनाही की लेकिन यंग यूथ बडग्राम ने उनको समझाया कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें लेकिन भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट नहीं करेंगे.उन्होंने कहा कि पलानी पुल का निर्माण,सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के रिक्त पद भरना,सरकारी स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदो को भरने,बडग्राम पंचायत में +2 स्कूल,निकासी नालियो के निर्माण पर कोई कार्य नहीं हो रहा.आधा वर्ष बीत गया है पंचायत के लिए यातायात ठप पड़ा है.बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों की चीनी दूभर कर रखा है.लेकिन स्थानीय नेता की व्यवस्था पर कोई पकड़ नहीं है.उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मत की ताकत दिखाने का अभी सुनहरा मौका है जिसका वे उपयोग करेंगे.