कैसे माने कि स्कूल भवन सुरक्षित है ?

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय शठली के स्कूल भवन पर पिछले एक माह से चट्टान गिरी हुई है.हिमपात के बाद ऊपरी पहाड़ियों से दरक कल यह चट्टान स्कूल की छत पर जा गिरी है जिस कारण स्कूल भवन की छत भी टूट गई है.गनीमत यह रही कि घटना के दौरान स्कूल में शीतकालीन अवकाश चल रहे थे.

लेकिन अब जबकि यह चट्टान स्कूल की छत से हटाई नहीं जा रही तो अभिभावकों ने अधयापकों को कोसना शुरू कर दिया है.अभिभावकों का कहना है कि यह चट्टान कभी भी छत तोड़ कर नीचे बच्चों को नुक्सान पहुंचा सकती है.

वहीं इस संदर्भ में भरमौर शिक्षा खण्ड के बीआरसी पंजाब सिंह कहते हैं कि घटना की पूरी जानकारी भरमौर प्रशासन व शिक्षा उप निदेशक को दी जा चुकी है.वे स्वयं इस स्थिति से परेशान हैं.

उधर इस बारे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह का कहना है कि स्कूल भवन पर गिरी चट्टान को हटाने के लिए उन्होंने लो नि वि भरमौर को निर्देश दिए हैं.

अब तो लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि प्रशासन के निर्देशों के बावजूद स्कूल भवन की छत पर गिरी चट्टान को नहीं हटाया जा रहा तो आम लोगों की फरियाद का कितना असर होता होगा यह समझना कोई मुश्किल काम नहीं है.

गौरतलब है कि इसी स्कूल भवन में पोलिंग बूथ भी है जहां गांव पंचायत प्रंघाला के मतदाता इन लोस चुनाव मेंमतदान करने पहुंचेंगे.