रोजाना24,चम्बा – : राजकीय महाविद्यालय भरमौर को भवन न मिल पाने से नाराज छात्र अब आमरण अनशन की तैयारी करने की तैयारी में जुट गए हैं.
सूत्र बताते हैं कि छात्रों ने अपने अपने संगठनों की प्रदेश कार्यकारिणी को इस बारे में सूचना जारी कर दी है.छात्र इसी माह यह आंदोलन छेड़ने की तयारी में हैं.छात्र संगठन आंदोलन की तारीख के पत्ते नहीं खोल रहे लेकिन इतना माना जा रहा है कि अब कॉलेज भवन निर्माण के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ना चाहते हैं.एबीवीपी जिला संयोजक अभिषेक शर्मा कहते हैं कि करीब डेढ दशक से जनजातीय क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अच्छी व गुणात्मक शिक्षा से वंचित करने की साजिश चल रही है.भरमौर में उच्च शिक्षा प्रदान करने के नाम पर कॉलेज तो खोल दिया गया है लेकिन न तो कभी यहां पूरा स्टाफ तैनात किया गया व न ही महाविद्यालय के लिए अपना भवन मिल सका.सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वर्षों से छात्र छात्राएं विज्ञान विषय की पढ़ाई करना चाह रहे हैं लेकिन महाविद्यालय के पास आर्टस के छात्रों को बिठाने की पर्याप्त जगह नहीं है ऐसे में विज्ञान संकाय की कक्षाएं बिठाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन के पास न तो क्लासरूम हैं व न ही प्रयोगशालाओं के लिए जगह.महाविद्यालय भवन निर्माण मामले में छात्र छात्राएं एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई लड़ना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि कॉलेज भवन छात्रों की जान की कुरबानी के बाद ही बनेगा तो वे इसके लिए भी तैयार हैं.महाविद्यालय भवन निर्माण में अड़ंगा लगाने वाले अगर छात्रों के संघर्ष की परीक्षा लेना चाहते हैं तो उनको सीधा जबाव है कि वे अपनी जान देकर इस परीक्षा में सफल होकर दिखाएंगे.छात्रों का यह अनशन कब शुरू होगा इसकी तारीख पर उन्होंने फिलहाल कुछ नही कहा लेकिन इतना कहा कि भवन निर्माण कार्य शुरू न होने की सूरत में अनशन जरूर होगा.
गौरतलब है कि महाविद्यालय प्रशासन ने भवन निर्माण के लिए ने लोनिवि के पास 3 करोड़ 90 लाख रुपये की धन राशी भी जमा करवा रखी है.लेकिन काम आजतक शुरु नहीं हो पाया है.लोनिवि अधिकारियों का कहना है कि दो बार टैंडर किए जा चुके हैं लेकिन ठेकेदार काम शुरू ही नहीं करते.जिस कारण अब लोनिवि कॉलेज भवन का स्थान बदलना चाहता है.जबकि लोगों का मानना है कि महाविद्यालय के लिए मौजूदा स्थान से बेहतर जगह और कहीं भी नहीं है.यहां छात्रों के लिए खेल के मैदान के रूप में हैलिपैड का उपयोग किया जा रहा है.
महाविद्यालय के प्रचार्य ने कहा कि महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू करवाने के मकसद से उन्होंने पीटीए की बैठक बुलाई है उसमें कुछ नये फैसले लिए जाएंगे.उन्होंने कहा कि छात्रों के अनशन के बारे में उन्हें अभी जानकारी नहीं मिली है.