जिला चंबा पुलिस के द्वारा जिला मे त्वरित प्रतिक्रिया टीम (Quick Reaction Team) का गठन किया गया है I जो किसी भी परिस्थिति मे किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है I इस समूह में पुलिस के 10 सशस्त्र जवान तैनात रखे गऐ हैं I जिन्हे अभी हाल ही मे भारतीय सेना की इकाई 19-कुमाऊँ, डलहौजी की देख रेख मे दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था I इस प्रशिक्षण के दौरान चंबा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम के जवानों ने विभिन्न तरह का प्रशिक्षण लिया जैसे की आधुनिक हथियारों का उपयोग, आपदा प्रबंधन, निहत्थे लड़ना (Un-Armed Combat), गोला-बारूद और अपने आप को कैसे आपातकाल के लिए तैयार करना तथा आपातकाल के दौरान गाड़ियों व व्यक्तियों की कैसे तलाशी करनी है उसके तरीके इत्यादि I जो उपरोक्त त्वरित प्रतिक्रिया टीम को वर्तमान मे जिला पुलिस मुख्यालय चंबा मे ही रखा गया है I जो किसी भी समय जिला चंबा मे आपातकाल की स्थिति में कार्यवाही करने के लिए तैयार एवं सक्षम हैं I